खास बातें
- बाजार के खुलने के दौरान रुपये का भाव 53.75 पैसे था लेकिन आरबीआई के निर्देश के बाद विदेशी बैंको ने डॉलर बेचना शुरू किया जिससे रुपया करीब 30 पैसे मजबूत हुआ।
नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हुआ है हालांकि की रिजर्व बैंक के दखल देने के बाद रुपया थोड़ा मजबूत हुआ। बाजार के खुलने के दौरान रुपये का भाव 53.75 पैसे था लेकिन आरबीआई के निर्देश के बाद विदेशी बैंको ने डॉलर बेचना शुरू किया जिससे रुपया करीब 30 पैसे मजबूत हुआ।
पिछले चार दिन में दूसरी बार आरबीआई को मामले में दखल देना पड़ा है। पिछले हफ्ते बाजार बंद होने तक एक डॉलर का भाव 53.47 रुपये था। अप्रैल के बाद से डॉलर के मुकाबले रुपया 5.5 फीसदी गिरा है।