यह ख़बर 01 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

डिस्कवरी नेटवर्क ने पेश किए बच्चों के लिए नए चैनल

खास बातें

  • 'डिस्कवरी किड्स' नाम का यह चैनल 4 से 11 वर्ष के बच्चों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। 24 घंटे का यह चैनल अंग्रेजी, हिन्दी तथा तमिल भाषा में उपलब्ध होगा।
नई दिल्ली:

डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसेफिक ने बच्चों के लिए चैनल शुरू किए जाने की घोषणा की है। 'डिस्कवरी किड्स' नाम का यह चैनल 4 से 11 वर्ष के बच्चों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

कंपनी के दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष राहुल जोहरी ने कहा कि बच्चों की श्रेणी में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का काफी अभाव है। यह चैनल इस कमी को दूर करेगा। 24 घंटे का यह चैनल अंग्रेजी, हिन्दी तथा तमिल भाषा में उपलब्ध होगा।

जोहरी ने कहा कि कंपनी अगले सप्ताह इन चैनलों को ध्यान में रखकर वेबसाइट पेश करेगी। देश में डिस्कवरी चैनल की शुरुआत 1995 में हुई थी। फिलहाल कंपनी भारत में डिस्कवरी के अलावा टीएलसी तथा एनिमल प्लानेट नाम से चैनल का प्रसारण करती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बच्चों के चैनल की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, भारत में करीब 37 करोड़ बच्चे हैं, जबकि चैनलों की संख्या केवल 5-6 है। अत: इस क्षेत्र में बड़ा बाजार है, जिसका दोहन अब तक नहीं हुआ है।