यह ख़बर 24 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सरकार का नया ट्रंप कार्ड, सस्ते अनाज की जगह मिलेगा कैश

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार पहली जनवरी से देश के 51 जिलों में आधार प्रणाली के जरिये लोगों को सीधे नकदी सब्सिडी का भुगतान शुरू करेगी।
पुणे:

सरकार पहली जनवरी से देश के 51 जिलों में आधार प्रणाली के जरिये लोगों को सीधे नकदी सब्सिडी का भुगतान शुरू करेगी। यह बात वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कही।

उन्होंने कहा कि सरकार आधार प्रणाली के जरिये पूरे देश में सीधे नकदी हस्तांतरण शुरू करने की प्रक्रिया 2013 के आखिर तक पूरा करना चाहती है। इससे लाभार्थियों को नकदी के तौर पर सब्सिडी का सीधे तौर पर भुगतान किया जा सकेगा, साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

उन्होंने बैनकॉन सम्मेलन में कहा, हम 'आधार' प्रणाली के जरिये सब्सिडी हस्तांतरण शुरू करने का काम 2013 तक पूरा करना चाहते हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार पेंशन और विभिन्न किस्म की सब्सिडी पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है। उन्होंने कहा, हम 15 राज्यों के 51 जिलों में आधार प्रणाली के जरिये लोगों को सीधे नकदी सब्सिडी के भुगतान का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में इस योजना को लागू करने के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को नकदी हस्तांरण समिति की बैठक करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था नरमी के दौर में है और दूसरी तिमाही में इसकी वृद्धि दर 5.5 फीसदी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य आठ फीसदी की वृद्धि का नहीं है। हम आठ फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर्ज करना चाहते हैं।