यह ख़बर 19 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डिजिटल केबल टीवी ग्राहकों को मिलेगा मासिक बिल

नई दिल्ली:

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के डिजिटल केबल ग्राहकों को इस महीने से मासिक बिल मिलेगा। दूरसंचार नियामक ट्राई के निर्देश पर मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों ने इसकी शुरुआत की है।

मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) के संगठन एमएसओ एलायंस के बयान के अनुसार यह कदम दूरसंचार नियामक ट्राई के नियमों के हिसाब से उठाया गया है और इससे बिलिंग में पारदर्शिता आएगी।

बयान के अनुसार एमएसओ ने इसके लिए तीन-चरणीय रणनीति बनाई है, जिसमें ग्राहक को सैट टाप बॉक्स लेना होगा और चैनल पैकेज का चयन करते हुए अपनी जानकारी (केवाईसी) जमा करानी होगी। इस दिसंबर से इन ग्राइकों को मासिक बिल मिलेगा यानी नवंबर महीने का बिल दिसंबर में आएगा।

उल्लेखनीय है कि केबल प्रसारण क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय नियामक ट्राई ने एमएसओ से कहा है कि वे अपने ग्राहकों को प्रीपेड तथा पोस्टपेड दोनों विकल्प दें तथा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के ग्राहकों के लिए मासिक बिल दे।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, ट्राई ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें एमएसओ से कहा गया कि वे अपने ग्राहकों को भुगतान के प्रीपेड तथा पोस्टपेड दोनों विकल्प दें तथा ग्राहकों को बिल दें। ये बिल ग्राहकों को स्थानीय केबल ऑपरेटर या एमएसओ द्वारा महीने के पहले पखवाड़े में भेजे जाएंगे।

इस बिल में ग्राहक द्वारा देख जा रहे चैनलों तथा शुल्क सहित सारा ब्योरा रहेगा। ट्राई ने एमएसओ से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि ग्राहकों को उनके भुगतान की समुचित पावती दी जाए। एमएसओ एलायंस के सचिव एसएन शर्मा ने कहा कि यह कदम इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहक केवल उन्हें चैनलों के लिए पैसा दें, जो वे देखते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com