यह ख़बर 01 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डीजल कीमतों में पचास पैसे प्रति लिटर की बढ़ोतरी

खास बातें

  • डीजल की कीमत सोमवार मध्य रात से 50 पैसे बढ़ जाएगी। इसमें कर शामिल नहीं हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली:

डीजल की कीमत सोमवार मध्य रात से 50 पैसे बढ़ जाएगी। इसमें कर शामिल नहीं हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने यह जानकारी दी।

कम्पनी ने कहा कि कीमत बढ़ाने के बाद भी प्रति लीटर डीजल पर 8.10 रुपये का नुकसान होगा।

कम्पनी ने एक बयान में कहा, "रुपये के अवमूल्यन और अंतरराष्ट्रीय मूल्य में वृद्धि के कारण हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) की रिटेल बिक्री पर नुकसान बढ़ता जा रहा है। इस वृद्धि के बाद भी प्रति लीटर एचएसडी पर 8.10 रुपये का नुकसान होगा।"

डीजल के अलावा पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को केरोसिन की बिक्री पर 32.05 रुपये प्रति लिटर तथा रसोई गैस सिलेंडर पर 368.50 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पेट्रोल कीमतों को सरकार ने जून, 2010 में नियंत्रणमुक्त किया था। वहीं दूसरी ओर सरकार ने इस साल जनवरी में डीजल कीमतों में मासिक आधार पर 40 से 50 पैसे प्रति लिटर वृद्धि की अनुमति दी थी।