यह ख़बर 31 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डीजल का दाम 50 पैसे बढ़ा, बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 107 रुपए सस्ता

नई दिल्ली:

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस का दाम प्रति सिलेंडर 107 रुपए घटा दिया है, हालांकि उसने डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है, जो शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू होगी। यहां पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में कमी के कारण गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में 107 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। ग्राहकों को एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद बाजार दर पर सिलेंडर लेना होता है।

वहीं दिल्ली में डीजल का दाम कर सहित 57 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 54.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि मुंबई में यह मौजूदा 62.60 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.23 रुपए हो गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह कदम पिछले साल जनवरी में सरकार के उस फैसले के अनुरूप है, जिसमें डीजल के दाम में हर महीने तबतक 50 पैसे तक प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय किया गया था, जब तक ईंधन पर होने वाला नुकसान खत्म नहीं हो जाता और यह बाजार भाव के स्तर नहीं आ जाता।