यह ख़बर 26 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डिआजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के 472 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

विजय माल्या का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

शराब बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डिआजिओ ने विजय माल्या की अगुवाई वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिट्स में लगभग 472 करोड़ रुपये के 19 लाख से अधिक शेयर अधिग्रहण किया है। कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया में है।

शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना के अनुसार डिआजिओ की पूर्ण अनुषंगी रिले बीवी ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के 19,67,940 शेयर खरीदे हैं। शेयर 2,400 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर प्राप्त किए गए। इस प्रकार कंपनी ने शेयर के लिए कुल 472.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस बीच, विदेशी फंड हाउस मोर्गन स्टेनले एशिया (सिंगापुर) ने खुले बाजार के जरिये यूनाइटेड स्प्रिट्स में 943 करोड़ रुपये मूल्य के 39 लाख शेयर बेचा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com