खास बातें
- दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी ने भारत में अपने ब्रांडों की बिक्री के लिए यूनाइटेड स्प्रिट्स को बिक्री एजेंट के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। डियाजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स की 25.02 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,235.85 करोड़ रुपये में खरी
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी ने भारत में अपने ब्रांडों की बिक्री के लिए यूनाइटेड स्प्रिट्स को बिक्री एजेंट के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। डियाजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स की 25.02 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,235.85 करोड़ रुपये में खरीदी है।
भारत में अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए डियाजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
डियाजियो ने बेंगलूर की यूनाइटेड स्प्रिट्स से करार की सहमति दी है। करार के तहत यूनाइटेड स्प्रिट्स अगले महीने से भारत में डियोजियो ब्रांड की बिक्री करेगी।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डियाजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के साथ प्रस्तावित बिक्री एजेंसी करार पर सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है।’’ प्रस्तावित बिक्री एजेंसी व्यवस्था के तहत यूनाइटेड स्प्रिट्स द्वारा डियाजियो इंडिया द्वारा विनिर्मित या आयातित सभी डियोजियो ब्रांड के लिए बिक्री प्रसार सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। डियाजियो इंडिया भारत में डियाजियो ब्रांड की रणनीति, विपणन, आयात, विनिर्माण तथा बॉटलिंग के लिए जिम्मेदार होगी।