मुंबई:
सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 57 प्रतिशत घटकर 81.52 करोड़ रुपये रहा। गैर-निष्पादित परिसंपत्ति में वृद्धि से बैंक का लाभ घटा है।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 189.2 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी आय 2,824.58 करोड़ रुपये रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,765.68 करोड़ रुपये थी।
इस अवधि में बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) पिछले साल इसी अवधि के 2.70 प्रतिशत से बढ़कर 4.21 प्रतिशत हो गई। शुद्ध एनपीए भी इस अवधि में 1.74 प्रतिशत से बढ़कर 2.94 प्रतिशत हो गया।