ऑफिस किराया के मामले में एशिया-प्रशांत में दिल्ली-एनसीआर दसवें पायदान पर, जानें कौन है नम्बर 1 पर    

अंतरराष्ट्रीय संपत्ति परामर्शदाता कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) के अनुसार, एशिया प्रशांत (Asia-Pacific) में सबसे महंगे कार्यालय बाजार की सूची में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)  को 10वें स्थान पर रखा गया है.

ऑफिस किराया के मामले में एशिया-प्रशांत में दिल्ली-एनसीआर दसवें पायदान पर, जानें कौन है नम्बर 1 पर    

एशिया प्रशांत में सबसे महंगे कार्यालय बाजार की सूची में Delhi-NCR  को 10वें स्थान पर रखा गया है

नई दिल्ली :

अंतरराष्ट्रीय संपत्ति परामर्शदाता कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) के अनुसार, एशिया प्रशांत (Asia-Pacific) में सबसे महंगे कार्यालय बाजार की सूची में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)  को 10वें स्थान पर रखा गया है. Q2 (अप्रैल-जून) 2022 के लिए अपने एशिया-पैसिफिक प्राइम ऑफिस रेंटल इंडेक्स (Prime Office Rental Index) में, रियल एस्टेट कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में कमर्शियल ऑफिस स्पेस का प्राइम हेडलाइन रेंट 51.6 डॉलर प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष दर्ज किया गया है. Hong Kong SAR में सबसे महंगा दफ्तर है जिसका वार्षिक किराया 175.4 डॉलर प्रति वर्ग फुट है.

मुंबई 45.8 डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराए के साथ 11वें स्थान पर है , जबकि बेंगलुरु 23 शहरों की सूची में 22वें स्थान पर है, जहां वार्षिक किराया 20.5 डॉलर प्रति वर्ग फुट है. बेंगलुरू ने 2022 कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल  ने कहा "महामारी के बाद अर्थव्यवस्था स्थिर हो जाती है, अधिकांश उद्योगों में नई भर्ती में भी वृद्धि हुई है, साथ ही लोग अब कार्यालय में वापस लौट रहे हैं... इन्हीं वजहों से भारत में कार्यालयों की मांग अब बढ़ रही है."

सूची के अनुसार, सिडनी दूसरे स्थान पर है, उसके बाद सिंगापुर, टोक्यो, एचसीएमसी (हो ची मिन्ह सिटी), बीजिंग, मेलबर्न, पर्थ और ब्रिस्बेन इस क्रम में हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुआलालंपुर $ 15.6 प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराए के साथ सबसे कम खर्चीला है.