एचडीएफसी लाइफ इंश्यारेंस का मैक्स लाइफ से विलय नहीं होने जा रहा है (फाइल फोटो- दीपक पारेख)
मुंबई: एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कंपनी के आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा है कि एचडीएफसी लाइफ इंश्यारेंस का मैक्स लाइफ से विलय नहीं होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एचडीएफसी लाइफ इंश्यारेंस का मैक्स लाईफ में प्रस्तावित विलय रद्द हो गया है. उन्होंने कहा है कि कंपनी अब एचडीएफसी लाईफ का सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर ध्यान दे रही है.
पढ़ें- दीपक पारेख ने कहा, NPA से निपटने के लिये निर्णायक कदम उठाने का समय
पारेख ने एचडीएफसी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को यह जानकारी दी. पारेख ने कहा कि आईपीओ नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरू में आ सकता है.
एचडीएफसी लाइफ तथा मैक्स लाइफ ने पिछली अगस्त में विलय का प्रस्ताव किया था. इसके तहत मैक्स लाइफ का विलय पहले मैक्स फिनांशल सर्विसेज में किया जाना था. उन्होंने कहा कि बीमा कानून की धारा 35 को ध्यान में रखे हुए सरकार ने कंपनी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.