यह ख़बर 03 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कॉफी निर्यात अप्रैल में 50 प्रतिशत बढ़कर 42,611 टन

खास बातें

  • वैश्विक मांग में तेजी के बीच देश का कॉफी निर्यात अप्रैल में 50.40 प्रतिशत बढ़कर 42,611 टन हो गया।
New Delhi:

वैश्विक मांग में तेजी के बीच देश का कॉफी निर्यात अप्रैल में 50.40 प्रतिशत बढ़कर 42,611 टन हो गया। भारतीय कॉफी बोर्ड ने यह जानकारी दी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 28,332 टन कॉफी का निर्यात किया गया था। मूल्य के हिसाब से कॉफी का निर्यात पिछले वर्ष के इसी अवधि के 5.58 करोड़ डॉलर के मुकाबले दोगुने से अधिक बढ़कर 12.5 करोड़ डॉलर हो गया। भारत मुख्य रूप से इटली, जर्मनी, बेलजियम और स्पेन को कॉफी निर्यात करता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com