खास बातें
- आईसीओ ने कहा है कि चालू कॉफी वर्ष के पहले महीने में विश्व कॉफी निर्यात नौ प्रतिशत घटकर 71.1 लाख बैग रह गया। कॉफी का एक बैग 60 किलो का होता है।
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय काफी संगठन (आईसीओ) ने कहा है कि चालू कॉफी वर्ष के पहले महीने :नवंबर: में विश्व कॉफी निर्यात नौ प्रतिशत घटकर 71.1 लाख बैग रह गया। कॉफी का एक बैग 60 किलो का होता है। आईसीओ के आंकड़ों में कहा गया है कि 2010.11 के काफी वर्ष :अक्तूबर से सितंबर: में काफी की वैश्विक खेप यानी निर्यात 77.9 लाख बैगों का था। हालांकि मास दर मास आधार पर कॉफी का वैश्विक निर्यात अक्तूबर 2011 में मामूली बढ़त के साथ 71.1 लाख बैग हो गया जो सितंबर 2011 में 70.4 लाख बैग था। अक्तूबर 2011 को समाप्त 12 महीनों में वैश्विक स्तर पर कॉफी का निर्यात नौ प्रतिशत बढ़कर 10 करोड़ 31.4 लाख बैग हो गया जो पहले की समान अवधि में नौ करोड़ 45.5 लाख बैग था। एक ओर अरबिका कॉफी का निर्यात नवंबर 2010 से अक्तूबर 2011 की अवधि में बढ़कर 6.64 करोड़ बैग हो गया जो पहले की समान अवधि में छह करोड़ 24.6 लाख बैग था। वहीं रोबस्टा कॉफी का निर्यात तीन करोड़ 20.9 लाख बैग से बढ़कर तीन करोड़ 67.4 लाख बैग हो गया।