यह ख़बर 06 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सीएनजी की कीमत प्रति किलो 3.30 रुपये तक बढ़ी

खास बातें

  • इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।
नई दिल्ली:

इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। यह वृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हुई।

दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 2.90 रुपये प्रति किग्रा की वृद्धि की गई है। सीएनजी कीमतों में यह इस वर्ष तीसरी बार वृद्धि की गई है।

इंद्रप्रस्थ गैस ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इस वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 38.35 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंद्रप्रस्थ गैस ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 3.30 रुपये की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के बाद सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 43.10 रुपये हो जाएगी।