दवा विक्रेताओं के संगठन का हड़ताल सफल रहने का दावा, देश भर में हुआ आंदोलन

ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने दी चेतावनी, यदि मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चिकालीन हड़ताल करेंगे

दवा विक्रेताओं के संगठन का हड़ताल सफल रहने का दावा, देश भर में हुआ आंदोलन

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • ऑनलाइन दवा की बिक्री से केमिस्ट नाराज
  • देशभर में एक दिन बंद रखी दवा दुकानें
  • दवा खरीदने के लिए परेशान दिखे लोग
मुंबई:

देशभर के दवा विक्रेताओं, कैमिस्टों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिन की हड़ताल रखी. दवा विक्रेताओं के अखिल भारतीय संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि उनकी हड़ताल सफल रही.

‘ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने यहां कहा, ‘‘यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाएंगे.’’ दवाओं की बिक्री पर कड़ी शर्तों के खिलाफ विरोध व्यक्त करते हुए देशभर में 8.50 दवा विक्रेता मंगलवार को हड़ताल पर रहे. शिंदे ने कहा कि हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रही.

शिंदे ने कहा कि दवाओं की बिक्री पर लगाई जा रही तमाम तरह की शर्तों को लेकर सरकार को कई पत्र भेजे जिनका कोई जवाब नहीं मिला. इसी की वजह से यह एक दिन की हड़ताल की गई.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com