यह ख़बर 15 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चीन बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा चावल आयातक देश

खास बातें

  • अमेरिकी कृषि विभाग की रपट के मुताबिक, चीन का चावल आयात इस साल बढ़कर 30 लाख टन हो जाएगा, जो पिछले साल 23.4 लाख टन रहा था।
बीजिंग:

चीन के इस साल विश्व के सबसे बड़े चावल आयातक देश बन जाने की उम्मीद है। चीन के अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित अमेरिकी कृषि विभाग की रपट के मुताबिक, चीन का चावल आयात इस साल बढ़कर 30 लाख टन हो जाएगा, जो पिछले साल 23.4 लाख टन रहा था।

अमेरिकी कृषि विभाग की एक रपट में कहा गया कि चीन में चावल का आयात 2012 से बढ़ा है, क्योंकि चीन में चावल की खपत उसकी आपूर्ति से अधिक हुई है।

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, यदि अनुमान सही रहता है तो इससे चीन के चावल आयात में भारी बढ़ोतरी होगी क्योंकि 2011 में समाप्त पंच-वर्षीय योजना के दौरान सालाना चावल आयात 4,50,000 टन रहा।

सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के मुताबिक, इस तरह चीन नाइजीरिया को पछाड़ कर विश्व का सबसे बड़ा चावल आयातक बन जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्लेषकों ने कहा कि चीन में चावल की आपूर्ति की कोई कमी नहीं है और आयात के लिए घरेलू व वैश्विक बाजारों में मूल्य की विसंगति इसके लिए जिम्मेदार है।