यह ख़बर 30 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

‘जी’ समूह के अध्यक्ष और संपादकों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

खास बातें

  • कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने ‘जी’ समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, ‘जी न्यूज’ के संपादक सुधीर चौधरी और ‘जी बिजनेस’ के संपादक समीर आहलूवालिया के खिलाफ आरोप-पत्र दायर
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने ‘जी’ समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, ‘जी न्यूज’ के संपादक सुधीर चौधरी और ‘जी बिजनेस’ के संपादक समीर आहलूवालिया के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चंद्रा, चौधरी और आहलूवालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप-पत्र दायर किया गया है।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल की अदालत में आरोप-पत्र दायर किया गया। चौधरी और आहलूवालिया पहले इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे पर फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं। जिंदल की कंपनी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चंद्रा के पुत्र और ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका के बाबत पुलिस ने कहा कि उसे अब तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है पर मामले की जांच जारी है।