यह ख़बर 29 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कोयला ब्लॉक घोटाला : बिड़ला के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां एक अदालत में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और अन्य के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की।

सीबीआई ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश भरत पराशर की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसकी सुनवाई एक सितंबर को होगी।

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में आपराधिक षडयंत्र के आरोप में कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ एजेंसी ने अक्टूबर 2013 में प्राथमिकी दर्ज की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई ने आदित्य बिड़ला समूह और उसकी समूह कंपनी हिंडाल्को के प्रतिनिधि के रूप में बिड़ला पर मामला दर्ज किया था।