यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

घरेलू बाजार में कार की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

खास बातें

  • घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री जनवरी में 7.19 फीसदी बढ़ी और इस दौरान कुल 1,96,013 कार बेचे गए। पिछले साल इसी अवधि में 1,82,852 कारों की बिक्री हुई।
नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री जनवरी में 7.19 फीसदी बढ़ी और इस दौरान कुल 1,96,013 कार बेचे गए। पिछले साल की इसी अवधि में 1,82,852 कारों की बिक्री हुई। सोसायटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 10.51 फीसदी बढ़ी और इस दौरान 8,25,887 बाइक की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की उसी अवधि में 7,47,309 बाइक की बिक्री हुई थी।

जनवरी, 2012 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 13.62 फीसदी बढ़कर 11,13,831 हो गई, जबकि पिछले साल की उसी अवधि में 9,80,243 वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 13.52 फीसदी बढ़कर 69,859 हो गई, जबकि पिछले साल की उसी अवधि में 61,537 वाहन बिके थे। विभिन्न खंडों के वाहनों की कुल बिक्री 12.17 फीसदी बढ़कर 14,81,435 हो गई, जबकि जनवरी, 2011 में 13,20,644 वाहनों की बिक्री हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com