दोपहिया वाहन के मोर्चे पर, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर की बिक्री नीचे आई, जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया और यामाहा मोटर ने बीते माह बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की।
अप्रैल, 2013 में कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 90,523 कारों की रही जो बीते साल अप्रैल में 90,255 कारों की थी।
दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री में 7.60 प्रतिशत की गिरावट आई और घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 32,403 कारों की रही, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने 35,070 कारों की बिक्री की थी।
इसी तरह, टाटा मोटर्स की बिक्री 48.94 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट के साथ 11,570 वाहनों की रही, जबकि अप्रैल, 2012 में कंपनी ने 22,658 वाहन बेचे थे।
हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 20,748 वाहनों की रही जो अप्रैल, 2012 में 20,554 वाहनों की थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (वाहन खंड) प्रवीण शाह ने कहा कि एसयूवी पर उत्पाद शुल्क 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किए जाने के चलते मूल्य वृद्धि का असर बिक्री पर दिखने लगा है।
बीते माह, होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 19.97 प्रतिशत बढ़कर 8,488 इकाइयों की रही। कंपनी को अपनी नयी नवेली सेडान कार अमेज से काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर, टोयोटा किलरेस्कर मोटर की बिक्री घरेलू बाजार में 37.36 प्रतिशत घटकर 9,007 वाहनों की रही जो अप्रैल, 2012 में 14,378 वाहनों की थी।
समीक्षाधीन माह में जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री 2.39 प्रतिशत बढ़कर 8,196 वाहनों की रही। वहीं दूसरी ओर, घरेलू बाजार में फोर्ड इंडिया की बिक्री अप्रैल, 2013 में 44.41 प्रतिशत घटकर 4,003 वाहनों की रही।
रेनो इंडिया की बिक्री दस गुना बढ़कर 6,314 वाहनों पर पहुंच गई जो बीते साल अप्रैल में 615 वाहनों की थी।
दोपहिया वाहन बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 9.51 प्रतिशत घटकर 4,99,113 वाहनों की रही, जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 30.54 प्रतिशत बढ़कर 2,59,560 वाहनों की रही।
अप्रैल, 2013 में टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री 5.55 प्रतिशत घटकर 1,42,794 इकाइयों की रही। वहीं दूसरी ओर, यामाहा मोटर इंडिया की बिक्री 33.34 प्रतिशत बढ़कर 35,927 वाहनों की रही।