खास बातें
- घरेलू बाजार में जुलाई में कारों की बिक्री 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1,43,496 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.97 प्रतिशत बढ़कर 8,21,821 इकाइयों की रही।
नई दिल्ली: घरेलू बाजार में जुलाई में कारों की बिक्री 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1,43,496 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.97 प्रतिशत बढ़कर 8,21,821 इकाइयों की रही।
वाहन कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में घरेलू बाजार में 1,34,473 कारें जबकि 7,82,852 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।
जुलाई, 2012 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.45 प्रतिशत बढ़कर 11,32,696 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल जुलाई में कुल 10,54,120 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी।
सियाम ने कहा कि समीक्षाधीन माह में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 1.2 प्रतिशत बढ़कर 65,008 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में 64,234 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई थी।
सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई, 2012 में 7.52 प्रतिशत बढ़कर 14,46,959 इकाइयों की रही, जबकि जुलाई, 2011 में कुल 13,45,644 वाहनों की बिक्री हुई थी।