यह ख़बर 24 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आयकर विभाग में 20,751 अतिरिक्त पदों को सरकार की हरी झंडी

खास बातें

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक के बाद वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इनमें से 1,349 पद भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) कैडर के होंगे और 19,402 गैर-आईआरएस कैडर के होंगे।
नई दिल्ली:

सरकार ने आयकर विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में आयकर विभाग में विभिन्न स्तरों पर 20,751 अतिरिक्त पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

बैठक के बाद वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इनमें से 1,349 अतिरिक्त पद भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) कैडर के होंगे और 19,402 गैर-आईआरएस कैडर के होंगे। इससे सरकार के राजस्व में उल्लेखनीय इजाफा होने की उम्मीद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्तमंत्री ने बताया कि नए पदों और कुछ मौजूदा पदों के उन्नयन से सालाना 449.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नए पदों के सृजन और इन पदों पर भर्ती होने के बाद विभाग के सालाना राजस्व में करीब 25,000 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान है।