Byju's crisis: एडटेक कंपनी बायजू ने जून में अपने टर्म लोन पर ब्याज का भुगतान न करने का निर्णय लिया.
नई दिल्ली: Byju's crisis: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय एडटेक फर्म द्वारा लोन एग्रीमेंट की कुछ शर्तों का उल्लंघन करने के बाद बायजू और उसके कुछ ऋणदाताओं ने अपने 1.2 बिलियन डॉलर के बीच टर्म लोन रिकंस्ट्रक्चरिंग के लिए बातचीत फिर से शुरू कर दी है. नए सिरे से बातचीत ऐसो समय में शुरू हुई है, जब कंपनी और ऋणदाताओं कानूनी विवाद को बढ़ने से रोकना चाह रहे हैं.
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक करीबी ने यह जानकारी दी है. इस मामले के करीबी सूत्रों ने पहचान न बताने को कहा है, क्योंकि ये एक निजी बातचीत है.
सूत्रों ने कहा कि ऋणदाताओं ने कंपनी को एक विस्तृत संशोधन प्रस्ताव दिया है. जिसमें डेट पेमेंट, कूपन बूस्ट और लोन पर बेहतर इन्वेस्टर प्रोटेक्शन की मांग की गई है. उन्होंने कहा, कंपनी ने कुछ ऋणदाताओं से कहा कि वह प्रस्ताव की समीक्षा करेगी और अगले सप्ताह की शुरुआत तक अपना जवाब देगी.
हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने इस मामले सवाल किए जाने पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.
कंपनी ने जून में अपने टर्म लोन पर ब्याज का भुगतान न करने का निर्णय लिया. जिसके चलते बायजू और ऋणदाताओं के बीच साथ टकराव शुरू हो गया और कंपनी इतना बड़ा पर संकट आ गया.