Byju's के CEO रवींद्रन ने निवेशकों से ऑडिट को जल्द पूरा करने का किया वादा

Byju's Crisis: कंपनी के सीईओ बायजू रवींद्रन ने बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे की बात मानी, लेकिन कहा कि कंपनी ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है और इन इस्तीफों की जानकारी समय से पहले बाहर आ गई.

Byju's के CEO रवींद्रन ने निवेशकों से ऑडिट को जल्द पूरा करने का किया वादा

Byju’s ने निवेशकों से 2021-22 का ऑडिट सितंबर तक और 2022-23 का ऑडिट दिसंबर पूरा करने पर प्रति बद्धता जताई है.

नई दिल्ली:

एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजू ने अपने निवेशकों से वादा किया है कि वह वित्त वर्ष 2021-22 का ऑडिट सितंबर तक और 2022-23 का ऑडिट दिसंबर तक पूरा कर लेगी . इस मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बायजू का ऑडिट लंबे समय से लंबित है.

Byju's के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने शनिवार को शेयरधारकों के साथ एक बातचीत में अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया और उन्हें भरोसा दिया कि ऑडिट को जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने बातचीत के दौरान बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे की बात मानी, लेकिन कहा कि कंपनी ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है और इन इस्तीफों की जानकारी समय से पहले बाहर आ गई.

इस बातचीत में शामिल एक व्यक्ति ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''बायजू रवींद्रन ने इस दौरान समूह सीएफओ अजय गोयल का परिचय कराया. अजय गोयल ने वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 का ऑडिट क्रमशः सितंबर और दिसंबर तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है.''

ऑडिट फर्म डेलॉइट ने फाइनेशियल स्टेटमेंट सब्मिट करने में देरी का हवाला देते हुए बायजू के ऑडिटर के रूप में इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड के तीन सदस्यों ने भी एक साथ इस्तीफा दे दिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com