खास बातें
- इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नारायणमूर्ति ने केंद्र सरकार की निर्णय लेने में देरी की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कहा है कि देश का विकास नौकरशाही की वजह से रुका हुआ है।
नई दिल्ली: इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नारायणमूर्ति ने केंद्र सरकार की निर्णय लेने में देरी की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कहा है कि देश का विकास नौकरशाही की वजह से रुका हुआ है।
एनडीटीवी से खास बातचीत में नारायणमूर्ति ने कहा कि वह यूपीए सरकार के उन मुद्दों के प्रति सहानुभूति रखते हैं, जिन पर संसद में जारी गतिरोध के कारण काम नहीं हो पा रहा है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे कई मुद्दे हैं, जो नौकरशाही के जल्द फैसले लेने की क्षमता पर निर्भर करते हैं। ब्यूरोक्रेसी को अपने फैसले लेने में थोड़ा साहस दिखाना चाहिए।