दिल्ली में 16 दिन बाद खुले सर्राफा बाजार, सोना 1750 रुपये टूटा

दिल्ली में 16 दिन बाद खुले सर्राफा बाजार, सोना 1750 रुपये टूटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्राफा बाजार आज 16 दिन के बाद खुले और बिकवाली दबाव से सोना 1750 रुपये टूटकर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी 3100 रपये टूटकर 41,600 रुपये पर बंद हुआ.

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपये टूटकर क्रमश: 29400 रुपये व 29250 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. वहीं गिन्नी के भाव 200 रुपए टूटकर 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम रहे.

इससे पहले 10 नवंबर को सोना 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी. चांदी तैयार के भाव 3100 रुपये टूटकर 41600 रपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपये टूटकर 41,175 रुपये प्रति किलो रहे. चांदी सिक्के के भाव 3000 रपये टूटकर 74000 व 75000 :लिवाली व बिकवाली: प्रति सैकड़ा रहे.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवंबर से बंद थे. नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक इलाकों में सर्वे किया था. यह कदम उन रपटों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com