मोबाइल विज्ञापन खंड में उतरी बीएसएनएल, कॉल2एक्शन से हाथ मिलाया

कंपनी को उम्मीद है कि इस पहल से उसे अपनी प्रति उपयोक्ता औसत आय सुधारने में मदद मिलेगी.

मोबाइल विज्ञापन खंड में उतरी बीएसएनएल, कॉल2एक्शन से हाथ मिलाया

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल विज्ञापन खंड में कदम रखते हुए कॉल 2 एक्शन कम्युनिकेशंस इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत कंपनी एसएमएस व कॉल पर विज्ञापन की अनुमति देने वाले अपने ग्राहकों को ‘रिवार्ड प्वाइंट’ देगी. 

कंपनी को उम्मीद है कि इस पहल से उसे अपनी प्रति उपयोक्ता औसत आय सुधारने में मदद मिलेगी. बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने संवाददाताओं को बताया,‘इस भागीदारी से हमें अपनी प्रति उपयोक्ता औसत आय (एआरपीयू) सुधारने में मदद मिलेगी. भारत में हमारे 11 करोड़ ग्राहकों को नवोन्मेषी नयी सेवाओं का विकल्प मिलेगा जिनके जरिए वे काफी अच्छा रिवार्ड हासिल कर पाएंगे.’

हालांकि अवांछित फोन काल व एसएमएस को लेकर दूरसंचार नियामक के कठोर रुख को देखते हुए इस बारे में उपयोक्ताओं की पूर्व मंजूरी जरूरी होगी. इसके बाद कंपनी के ग्राहक अर्जित रिवार्ड का इस्तेमाल सहयोगी संगठनों व खुदरा कंपनियों के यहां कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस सेवा के तहत ग्राहक के फोन पर कॉल व एसएमएस के दौरान फोन पर विज्ञापन दिखेंगे. यह सेवा जुलाई से प्रभावी होगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com