Click to Expand & Play

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार यानी 19 मई, 2022 को जोरदार गिरावट आ गई है. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त बिकवावी के बाद गुरुवार को एशियाई बाजार गिरावट पर थे. ऐसे में वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी इसका असर दिखा. ओपनिंग के बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बड़े झटके के साथ नीचे आए. बीएसई सेंसेक्स जहां 1,000 अंकों से नीचे की गिरावट देख रहा था. वहीं, निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा का नुकसान उठा रहा था. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स पर सारे सेक्टर लाल निशान में चल रहे थे. सुबह 9.38 पर सेंसेक्स 970.17 अंकों या 1.79% की गिरावट लेकर 53,238.36 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 288.95 अंकों या 1.78% के नुकसान के साथ 15,951.35 के स्तर पर था.
अगर ओपनिंग की बात करें तो सुबह 9.16 पर सेंसेक्स 900.65 अंकों या 1.66% की गिरावट के साथ 53,307.88 पर था वहीं, निफ्टी 268.90 अंकों या 1.66% की गिरावट के साथ 15,971.40 के स्तर पर था.
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 पर सभी स्टॉक लाल निशान में थे. निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, विप्रो और हिंडाल्को को हुआ था. वहीं, बीएसई पर भी टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा स्टील और इन्फोसिस सबसे ज्यादा गिरावट पर चल रहे थे.
वहीं, रुपया भी आज गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबर में यह 12 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 77.74 रुपये पर आ गया.
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल, शंघाई, हॉन्ग कॉन्ग और टोक्यो के बाजार भी गिरावट पर थे. उधर, ब्रेंट क्रूड में 1.61 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और तेल का दाम 110.87 डॉलर प्रति बैरल पर था.