यह ख़बर 02 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी तीन महीने बाद 6,000 के पार

खास बातें

  • सेंसेक्स 231.59 अंकों की तेजी के साथ 19,735.77 पर और निफ्टी 69.15 अंकों की तेजी के साथ 5,999.35 पर बंद हुआ।
मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.59 अंकों की तेजी के साथ 19,735.77 पर और निफ्टी 69.15 अंकों की तेजी के साथ 5,999.35 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.85 अंकों की गिरावट के साथ 19,459.33 पर खुला और 231.59 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 19,735.77 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,792.00 के ऊपरी और 19,451.26 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टीसीएस (3.48 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.48 फीसदी), एलएंडटी (2.61 फीसदी), इंफोसिस (2.35 फीसदी) और एचडीएफसी (1.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरोमोटोकॉर्प (1.96 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.93 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.44 फीसदी), गेल इंडिया (1.38 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.18 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,911.40 पर खुला और 69.15 अंकों यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 5,999.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,019.45 के ऊपरी और 5,910.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 48.63 अंकों की तेजी के साथ 6,392.67 पर और स्मॉलकैप 34.57 अंकों की तेजी के साथ 6,055.73 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (2.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.07 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.59 फीसदी), रियल्टी (1.48 फीसदी) और बैंकिंग (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1271 शेयरों में तेजी और 1117 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।