सलमान खान का मंधाना इंडस्ट्रीज से क्या है कनेक्शन? शेयरों में 3 दिन में 62% का उछाल!

सलमान खान का मंधाना इंडस्ट्रीज से क्या है कनेक्शन? शेयरों में 3 दिन में 62% का उछाल!

सलमान खान की बीइंग ह्यूमन के चलते मंधाना रीटेल इंडस्ट्रीज में जबरदस्त उछाल.. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मंधाना के शेयरों में तीन दिन से तेजी, कुल मिलाकर 62% बढ़त
  • रीटेल वेंचर्स के पास सलमान की बीइंग ह्यूमन के प्रॉडक्ट बेचने का अधिकार है
  • इसके शेयरों की एनएसआई बीएसई में भी बुधवार को लिस्टिंग हुई थी
नई दिल्ली:

मंधाना इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार यानी आज जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी के स्टॉक्स में जोरदार तेजी तीन दिनों से जारी है और बाकायदा कायम है. गुरुवार को इसने 41.55 रुपए के मैक्सिमम इंट्राडे लिमिट को छू लिया है. पिछले तीन कारोबारी सेशन्स की बात करें तो कुल मिलाकर यह 62 फीसदी तक बढ़त देख चुका है. क्या आप जानते हैं कि इसके शेयरों में ये जोरदार तेजी सलमान खान और उनके ब्रैंड बीइंग ह्यूमन (Being Human) के चलते है?

मंधान इंडस्ट्रीज के शेयरों में ये तेजी मंगलवार को इसकी एक डील ब्लॉक होने और रीटेल कंपनी मंधाना रीटेल वेंचर्स के शेयरों की लिस्टिंग के चलते देखी जा रही है. बता दें कि मंधाना रीटेल वेंचर्स को सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के प्रॉडक्ट्स बेचने के अधिकार प्राप्त है.

बुधवार को मंधाना रीटेल वेंचर्स के शेयर एनएसई और बीएसई में लिस्ट हुए. आज इसके शेयरों में 5 फीसदी के नफे के साथ अपर सर्किट लग चुका है. पिछले दो दिनों में मंधाना रीटेल वेंचर्स के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की तेजी है. वैसे खबरें हैं कि निवेशक राकेश झुनझुनवाला कंपनी में शेयर खरीद सकते हैं.

बता दें कि मंधाना रीटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास बाजार में 'बीइंग ह्यूमन' के ट्रेडमार्क के तहत उत्पादों को वितरित करने और बेचने का विशेष लाइसेंस है. मंधना रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (MRVL) मंधना इंडस्ट्रीज के विघटन के परिणामस्वरूप बनी कंपनी है. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के ब्रैंड 'बीइंग ह्यूमन' का विशेष रूप से विपणन, वितरण और क्रय मंधना रीटेल वेंचर्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है.

मंधाना इंडस्ट्रीज ने 2012 में सलमान खान के चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ लाइसेंस का अनुबंध करके बीइंग ह्यूमन ब्रैंड के तहत एपेरल और एसेसरीज लॉन्च की थी. केयर रेटिंग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015 में कंपनी का सालाना राजस्व 127 करोड़ रुपये रहा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com