यह ख़बर 15 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिजली क्षेत्र में स्वावलंबी बन जाएगा बिहार : पीयूष गोयल

पीयूष गोयल की फाइल तस्वीर

पटना:

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को पटना में कहा कि बिहार बिजली के मामले में अब स्वावलंबी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूर्वी भारत के राज्यों पर विशेष ध्यान दे रही है।

बिहार के बाढ़ और कांटी में बिजली परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि जनता अब सरकार से कार्य करने की अपेक्षा रखती है, यही कारण है कि अब सरकार को काम करना पड़ेगा।

उन्होंने बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब बिहार बिजली के क्षेत्र में स्वावलंबी बन जाएगा। जनता को मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कांटी और बाढ़ बिजली परियोजनाओं के विषय में कहा कि ये परियोजनाएं काफी दिनों से लंबित थीं।

गोयल ने कहा कि केंद्र की तरफ से शुरू किए गए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से बिहार के किसानों की बिजली संबंधी समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार लंबित योजनाओं को पूरा कर रही है।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट की पहली इकाई से उत्पादन शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा। इससे 50 प्रतिशत बिजली बिहार को मिलेगी। इसी दिन कांटी थर्मल पावर की 110 मेगावट की दूसरी इकाई में भी उत्पादन शुरू होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com