यह ख़बर 05 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारती एयरटेल करेगी वारिद के कांगो कारोबार का अधिग्रहण

नई दिल्ली:

अफ्रीकी बाजार में अपना प्रसार बढ़ाने के लिए भारती एयरटेल ने कहा कि उसने वारिद समूह के साथ समझौता किया है ताकि उसके कांगो कारोबार का अधिग्रहण किया जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद एयरटेल कांगो गणतंत्र का सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन जाएगी, जिसके करीब 26 लाख ग्राहक होंगे।

फिलहाल एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके 16 लाख ग्राहक हैं जबकि वारिद करीब 10 लाख ग्राहक के साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में कहा गया कि कंपनी ने वारिद समूह के साथ वारिद कांगो एसएस खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते को नियामकीय व सांविधिक मंजूरी मिलनी बाकी है।