21 से 25 अक्टूबर तक बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम

21 से 25 अक्टूबर तक बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम

प्रतीकात्मक तस्वीर

त्योहारी मौसम शुरू हो चुका है। इस दौरान कई बार सरकारी छुट्टियां पड़ती हैं जिनका पता आपके-हमारे जैसे लोगों को नहीं लगता और फिर कुछ सरकारी कामकाज अटकने जैसी परेशानी आ जाती है। तो हम आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में 21 से 25 तारीख तक बैंक लगातार 5 दिन बंद रहने वाले हैं।

कैश का इंतजाम कर लें पहले ही...
जाहिर है कि तब बैंक बंद होने से रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कैश की दिक्‍कत हो सकती है। ऐसे में हमारी आपको सलाह है कि कैश का बंदोबस्त पहले ही कर लें क्योंकि हो सकता है कि एटीएम में भी पैसे की कमी पड़ जाए और जरूरत पड़ने पर आपको कैश मिलना मुश्किल हो जाए।

21 और 22 अक्‍टूबर को बैंक दुर्गा पूजा की छुट्टियों के चलते जबकि 23 अक्‍टूबर को मुहर्रम के चलते बैंक बंद रहेंगे। 24 अक्‍टूबर को चौथा शनिवार है और जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे और 25 अक्‍टूबर को रविवार है तो भी बैंक बंद रहेंगे।

पश्चिम बंगाल में 5 नहीं, 6 दिन बैंक होंगे बंद
पश्चिम बंगाल में तो बैंक 6 दिनों तक बंद रहेंगे। 26 तारीख को राज्‍य सरकार की ओर से छुट्टी है। इसलिए, वहां पर 5 नहीं बल्कि 6 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुर्गा पूजा और वीकेंड होने से हो सकता है आपके भी खर्चे ज्‍यादा हों और पैसे की जरूरत पड़े। लेकिन ऐसे में जब बैंक लगातार कई दिनों के लिए बंद हैं तो हो सकता है कि किसी दिन एटीएम में भी पैसे आपको न मिलें। ऐसे में कैश की व्यवस्था करके रखें।