यह ख़बर 02 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बलवा ने राजा को रिश्वत देने के आरोपों को खारिज किया

खास बातें

  • सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बलवा ने अपनी विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कलेंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
नई दिल्ली:

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आरोपी स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद बलवा ने सीबीआई के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का करीबी होने के बावजूद उन्होंने (बलवा) ने द्रमुक के कलेंगनर टीवी चैनल को 200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। बलवा के वकील माजिद मेमन ने विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी की अदालत में कहा, मामला यह नहीं है कि शाहिद ने सभी की ओर से काम किया। दूसरों का क्या है। क्या उन्हें मुफ्त में इनाम मिला। राजा कैसे मंत्री थे जो उन्होंने सिर्फ अपने करीबी को ही सबके एवज में रिश्वत देने को कहा। मेमन ने कहा कि इस मामले में फायदा पाने वाले अन्य लोग हमसे आकार, ताकत में बड़े हैं। शायद यही वजह है कि सीबीआई ने उन्हें नहीं छुआ। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बलवा ने अपनी विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कलेंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com