Click to Expand & Play

नई दिल्ली: Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव ने आज रुचि सोया FPO को लेकर एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि परिवार के लिए एक बड़ा दिन है. आम आदमी के लिए रुचि सोया का FPO इशू हो रहा है. 1290 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर के ज़रिए कल ही आ गए हैं. स्टॉक मार्केट में कुछ चंद लोग ही स्टॉक मार्केट की समृद्धि का लाभ उठाते हैं. आम लोगों को स्टॉक मार्किट की बात समझ नहीं आती थी. लेकिन जैसे योग को घर-घर पहुंचाया. वैसे ही अब समृद्धि का संदेश अब सावधानी के साथ घर-घर पहुंचा रहे हैं.
रामदेव ने कहा कि हमने रुचि सोया जो एक बीमार कंपनी थी, इसका टेकओवर करके, उसका टर्न अराउंड किया है. इसके शेयर 7 रुपये था, जब हमने लिया. अब शिखर पर पहुंच गया.
रामदेव ने आगे कहा कि रुचि सोया को फ़ूड और एग्रीकल्चर का सबसे बड़ा ब्रांड बनाने की और हम बढ़ रहे हैं. हम अपने देश को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. अभी रुचि सोया का FPO लिस्ट हो रहा है, आगे चलकर पतंजलि की भी लिस्टिंग होगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि रुचि सोया को कर्ज मुक्त बनाएंगे ये हमारी प्राथमिकता है. 3300 करोड़ का कर्ज है, अप्रैल के शुरू में ये हो जाएगा. हमारा 4300 करोड़ रुपये का FPO है. जब रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते उथल पुथल थी. कोई बाजार में नहीं उतर रहा था तब हम बाजार में उतरे हैं.