यह ख़बर 30 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दो साल में 750 शहरी शाखाएं खोलेगा एक्सिस बैंक

मुंबई:

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने 2013-14 में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में 250 शाखाएं खोली हैं। इससे अब बैंक अगले दो साल में 750 शहरी शाखाएं खोलने का पात्र हो गया है।

एक्सिस बैंक के खुदरा बैंकिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा, यह कहना सही नहीं है कि बैंकिंग सेवा से वंचित क्षेत्र में जाना कठिन होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कारोबार अगले दो साल में मुनाफे वाला होगा।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने कहा कि आप 25 प्रतिशत शाखाएं बैंकिंग सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में खोलें और इसका लाभ अगले तीन साल तक उठाएं। इस साल हमने 300 ऐसी शाखाएं खोली हैं। इससे अब एक्सिस बैंक को पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 750 से अधिक शाखाएं खोलने का अधिकार होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com