ADVERTISEMENT

सितंबर में वाहन बिक्री फिसली, चार साल की सबसे बड़ी गिरावट

सितंबर में कार बिक्री 5.36 प्रतिशत घटकर 1,57,536 इकाई पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने 1,66,464 इकाई रही थी। मोटरसाइकिल की बिक्री में 18.85 फीसदी की गिरावट रही।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:42 PM IST, 10 Oct 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सितंबर माह में देश में वाहन बिक्री में 9.43 फीसदी की जोरदार गिरावट आई। यह पिछले चार साल में मासिक बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट है। त्योहारी सीजन से पहले कार या मोटरसाइकिल बाजार की रफ्तार सितंबर में काफी सुस्त रही।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू बाजार में सितंबर माह में कार बिक्री 5.36 प्रतिशत घटकर 1,57,536 इकाई पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने 1,66,464 इकाई रही थी। इसी तरह मोटरसाइकिल की बिक्री 18.85 फीसदी की गिरावट के साथ 7,53,693 इकाई पर आ गई, जो सितंबर, 2011 में 9,28,716 इकाई रही थी।

यह पिछले तीन साल नौ माह की सबसे बड़ी गिरावट है। सितंबर में विभिन्न वर्गों में कुल वाहन बिक्री 9.43 फीसदी की गिरावट के साथ 14,18,134 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2011 में 15,65,757 इकाई रहा था। यह दिसंबर, 2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। उस समय वाहन बिक्री में 18.25 फीसदी की गिरावट आई थी। सियाम के अध्यक्ष एस सांडिल्य ने कहा, देश की कुल आर्थिक स्थिति, कमजोर धारणा, पेट्रोल के ऊंचे दाम तथा ऊंची ब्याज दरों की वजह से वाहन उद्योग की बिक्री की रफ्तार घटी है।

सितंबर में देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री 3.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 68,957 इकाई रही। उसकी प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर्स की बिक्री हालांकि 13.88 प्रतिशत के नुकसान के साथ 30,795 इकाई रह गई। वहीं घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की कार बिक्री 18.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,133 इकाई रह गई।

कुल दोपहिया वाहन बिक्री सितंबर में 12.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,69,069 इकाई रह गई। सियाम के मुताबिक, सितंबर में वाणिज्यिक वाहन बिक्री का आंकड़ा मामूली बढ़कर 70,683 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 70,658 इकाई रहा था। सांडिल्य ने कहा कि ग्रामीण बाजार की कमजोर मांग तथा शहरी धारणा सतर्कता भरी रहने की वजह से बाइक बिक्री घटी है।

मोटरसाइकिल बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सितंबर की बिक्री 30.59 फीसदी की गिरावट के साथ 3,44,512 इकाई रह गई। उसकी प्रतिद्वंद्वी बजाज ऑटो की बिक्री में 19.37 प्रतिशत का नुकसान रहा और यह 2,06,248 इकाई रह गई।

हालांकि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री 77.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,07,406 इकाई पर पहुंच गई। टीवीएस मोटर की बिक्री 30.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,061 इकाई रही। स्कूटर वर्ग में कुल बिक्री 10.17 फीसदी के इजाफे के साथ 2,54,321 इकाइयों पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,30,838 इकाई रही थी।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT