यह ख़बर 25 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सैमसंग के खिलाफ पेटेंट विवाद में एप्पल की बड़ी जीत

खास बातें

  • अमेरिकन ज्यूरी ने सैमसंग को आदेश दिया कि वह एप्पल को एक अरब डॉलर से ज्यादा की रकम हर्जाने के तौर पर दे, क्योंकि सैमसंग ने एप्पल के कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन किया है।

स्मार्टफोन मार्केट की दो सबसे बड़ी कंपनियों एप्पल और सैमसंग के बीच चल रही कानूनी लड़ाई में आखिरकार एप्पल को जीत मिल गई है।

मामले की सुनवाई के बाद अमेरिकन ज्यूरी ने सैमसंग को आदेश दिया कि वह एप्पल को एक अरब डॉलर से ज्यादा की रकम हर्जाने के तौर पर दे, क्योंकि सैमसंग ने एप्पल के कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में एप्पल ने सैमसंग से 2.5 अरब डॉलर का हर्जाना मांगते हुए आरोप लगाया था कि सैमसंग ने उसके सात पेटेंट्स की चोरी की है, लेकिन सैमसंग ने इन आरोपों से साफ तौर पर इनकार कर दिया था।