कर्नाटक में एप्पल 300 एकड़ में लगाएगी नई फैक्ट्री, 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी

मुख्यमंत्री बोम्मई और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर बताया कि एप्पल की फैक्ट्री लगने से राज्य में एक लाख नई नौकरियां पैदा होंगी.

कर्नाटक में एप्पल 300 एकड़ में लगाएगी नई फैक्ट्री, 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी

आईफोन का उत्पादन भारत में होगा.

नई दिल्ली:

कर्नाटक में एप्पल फोन का उत्पादन शुरू किया जाएगा. राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने एक ट्वीट में यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 300 एकड़ में एप्पल फैक्ट्री लगाएगी. मुख्यमंत्री बोम्मई और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर बताया कि एप्पल की फैक्ट्री लगने से राज्य में एक लाख नई नौकरियां पैदा होंगी.

बोम्मई ने दावा है कि इस नई फैक्ट्री से रोजगार के साथ-साथ कई दूसरे मौके भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि हम देश को 2025 तक 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में अपना योगदान देंगे.

इसके पहले ब्लूमबर्ग ने बताया कि एप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर भारत में एक फैसिलिटी लगाने जा रही है, मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि ये फैक्ट्री बंगलुरु में एयरपोर्ट के पास लगाई जाएगी. यहां पर एप्पल के हैंडसेट की भी मैन्यूफैक्चरिंग की जाएगी.

फॉक्सकॉन इस फैक्ट्री पर कितना निवेश करने वाली है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन इस खबर पर नजर रखने वाले बताते हैं कि करीब 700 मिलियन डॉलर का निवेश होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन का चीन में सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस है, लेकिन अब वो चीन के अलावा दूसरे विकल्पों की तलाश कर रही है, नजर उसकी भारत पर आकर टिकी है. कोविड-19 प्रतिबंधों और अमेरिका के साथ चीन की ट्रेड वॉर से फॉक्सकॉन को बहुत नुकसान हुआ है.