भारत में Apple की बंपर कमाई से गदगद हुए CEO टिम कुक, 'ऑल टाइम रिकॉर्ड' रेवेन्यू को लेकर कही ये बात

बता दें कि टिम कुक के ये कमेंट्स काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक है, जिसमें कहा गया कि Apple ने भारत में अपना अबतक का सबसे अधिक तिमाही स्मार्टफोन शिपमेंट आंकड़ा दर्ज किया है.

भारत में Apple की बंपर कमाई से गदगद हुए CEO टिम कुक, 'ऑल टाइम रिकॉर्ड' रेवेन्यू को लेकर कही ये बात

टिम कुक ने अर्निंग कॉल में भारत को लेकर कहा कि 'हम भारत में एक मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़े हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल का भारतीय बाजार में कारोबार बूम पर है. एक तरफ जहां चीन से एप्पल को कमाई के मामले में एक के बाद एक झटका लग रहा है. वहीं, बात भारत की करें तो यहां कंपनी की उम्मीदों को इस कदर पंख लगेगा ये खुद सीईओ टिम कुक को भी अंदाजा नहीं था.भारत में एप्पल के लिए उम्मीदों के नए दरवाजे खुल रहे हैं और ये बात एप्पल के CEO टिम कुक खुद भी मानते हैं.

भारत में एप्पल का 'ऑल टाइम रिकॉर्ड' रेवेन्यू
एप्पल के सीईओ टिम का कहना है कि कंपनी ने सितंबर में खत्म तिमाही में भारत में नया रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया और भारत एक 'अविश्वसनीय रूप से रोमांचक'बाजार बना हुआ है. एप्पल ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. जिसमें कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1% गिरकर $89.5 रहा है. इसमें भारत से हुए रेवेन्यू की अलग से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुक का कहना है कि भारत में रेवेन्यू 'ऑल टाइम रिकॉर्ड' रहा है.

टिम कुक ने अर्निंग कॉल में भारत को लेकर कहा कि 'हम भारत में एक मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़े हैं. ये हमारे लिए एक बहुत उत्साहजनक बाजार रहा है और एक बड़ा फोकस भी है. इस बड़े बाजार में हमारी हिस्सेदारी काफी कम है, इसलिए यहां हमारे लिए काफी कुछ करने का मौका है.'

भारत एक 'असाधारण बाजार' है: टिम कुक
इसके आगे कुक ने कहा कि भारत एक 'असाधारण बाजार' है, जिसमें कई सारे लोग मिडिल क्लास की ओर बढ़ रहे हैं. हमने यहां पर दो रिटेल स्टोर्स खोले हैं. हमने जितना सोचा था, उससे बेहतर काम कर रहे हैं. यह अभी भी शुरुआती दौर में है, लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत की है, और इस समय चीजें जिस तरह से चल रही हैं, इससे ज्यादा खुश मैं हो नहीं सकता.'

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों कुक ने किया ये कमेंट्स
बता दें कि कुक के ये कमेंट्स काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक है, जिसमें कहा गया कि कंपनी ने भारत में अपना अबतक का सबसे अधिक तिमाही स्मार्टफोन शिपमेंट आंकड़ा दर्ज किया है. काउंटरप्वाइंट के मंथली इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एप्पल की शिपमेंट साल-दर-साल 34% बढ़ी और भारत में 25 लाख को पार कर गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

BQ प्राइम ने पहले बताया था कि एप्पल की भारत यूनिट ने वित्त वर्ष 2023 के लिए रेवेन्यू में लगभग 50% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे इसका रेवेन्यू करीब 50,000 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.