
Apple CEO Tim Cook Salary Cut: 2022 में टिम कुक ने 99.4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
Tim Cook Salary: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल 2023 में आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple Inc. के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) टिम कुक (Tim Cook) की सैलरी में कटौती होने जा रही है. कंपनी ने साल 2023 को लिए अपने सीईओ टिम कुक की सैलरी (Tim Cook Salary) को 40% से अधिक घटाकर 49 मिलियन डॉलर करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि दिग्गज कंपनी एप्पल के शेयरों में लगातार आ रही गिरावट के बीच कंपनी के निवेशकों को साथ-साथ खुद सीईओ टिम कुक ने अपने मुआवजे में कटौती का अनुरोध किया था.
वहीं, पिछले साल यानी 2022 में टिम कुक ने 99.4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. जिसमें बेसिक सैलरी 3 मिलियन डॉलर, स्टॉक अवॉर्ड के रूप में 83 मिलियन डॉलर और बोनस की रकम भी शामिल था. साल 2022 में उनकी सैलरी साल 2021 से थोड़ी अधिक रही थी. 2021 में उनका कुल सैलरी पैकेज 98.7 मिलियन डॉलर का था.
आईफोन मेकर कंपनी ने गुरुवार को एक रिगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि अब टिम कुक के पास मौजूद एप्पल की परफॉरमेंस से जुड़े स्टॉक यूनिट्स का प्रतिशत साल 2023 में 50% से बढ़कर 75% हो जाएगा. कंपनी के अनुसार, इस फैसले के बाद हुए बदलाव के रूप में लेटेस्ट सैलरी पैकेज शेयरहोल्डर्स के फीडबैक, कंपनी की परफॉरमेंस और खुद सीईओ टिम कुक की सिफारिशों को ध्यान में रखकर तय की गई है.