नई दिल्ली: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशन ने कहा कि रूस के एएफके सिस्तेमा समूह के भारतीय दूरसंचार कारोबार के विलय के बारे में दोनों के बीच बातचीत चल रही है। यह सौदा बिना नकदी के शेयरों की अदलाबदली के आधार पर हो सकता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'रिलायंस कम्युनिकेशन तथा एएफके सिस्तेमा ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमीटेड (एसएसटीएल) और आरकॉम के बीच शेयरों की अदला-बदली के जरिए संभावित विलय पर बातचीत शुरू की है।
इसमें कहा गया है कि अभी यह बातचीत परिचायक किस्म की है और बाध्यकारी नहीं है। यह सौदा आगे की जांच पड़ताल, लिखित प्रमाण और स्वीकृतियों पर निर्भर करेगा। बयान में कहा गया है कि अभी यह तय नहीं है कि अंतत: कोई सौदा होगा या नहीं।