जीएसटी को 1 अप्रैल से लागू कराने में ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी मदद नहीं कर सकते : आनंद शर्मा

जीएसटी को 1 अप्रैल से लागू कराने में ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी मदद नहीं कर सकते : आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता एवं पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा की फाइल फोट

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अगर ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी धरती पर उतर आएं, तो भी जीएसटी लागू करने की एक अप्रैल की समय सीमा पूरी नहीं होगी, क्योंकि सरकार ने अप्रत्यक्ष कर की नई व्यवस्था के लिए अभी तक प्रारंभिक कार्य नहीं किया है।

उन्होंने उद्योग संस्था फिक्की की एजीएम में कहा, 'अगर प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता साथ हो जाएं और हम सब ओवरटाइम करें, तो भी तथाकथित एक अप्रैल (2016) की समय सीमा हासिल नहीं होगी।' शर्मा ने कहा, 'अपनी पौराणिक कथा में हम ब्रह्मा, विष्णु और महेश की बातें करते हैं। यहां तक कि अगर तीनों देवता एक साथ भी आ जाएं तो भी हमें 50 प्रतिशत राज्यों के अनुमोदन की जरूरत होगी, तीन और कानून राज्य जीएसटी, केंद्रीय जीएसटी और अंतरराज्यीय जीएसटी (आईजीएसटी) को लागू करना होगा।'

गौरतलब है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने वाला संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा में अटक गया है जहां सत्तारूढ़ एनडीए बहुमत में नहीं है। इस विधेयक का कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है।

राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता शर्मा ने कहा, 'यह (संविधान संशोधन) इस विधेयक को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यहां तक कि इसे अगर इसे कल पारित करना है तो इसका अनुमोदन 50 प्रतिशत राज्य विधानसभाओं से कराना होगा। इसके बाद ही वास्तविक विधेयक आ पाएगा। जीएसटी के लिए तीन विधेयकों को लागू करना होगा... केंद्रीय जीएसटी, राज्य जीएसटी और आईजीएसटी।' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन से ध्यान हटाकर सिर्फ एक जीएसटी पर ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शर्मा ने कहा, 'हम जीएसटी तैयार करने वाले वास्तविक लोग नहीं हैं और हमने कुछ बहुत वास्तविक चिंताएं रखी हैं। विपक्ष इस पर सरकार के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है। देश के पास एक जीएसटी होगा और उस बारे में कोई शक नहीं है।' उन्होंने कहा कि नीतियों की महज 'रिब्रांडिंग और रिपैकेजिंग' करने से अर्थव्यवस्था को मदद नहीं मिलेगी जो फिलहाल तड़तड़ा रही है।