खास बातें
- पाकिस्तान पहुंचने पर आनंद शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस यात्रा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबधों में काफी उछाल आएगा।
इस्लामाबाद: भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा पाकिस्तान की तीन दिनों की यात्रा पर हैं और यह पहला मौका है जब आजादी के बाद भारत का कोई वाणिज्य और उद्योग मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचा है।
इस यात्रा का मकसद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबधों की नई इबारत लिखना है। पाकिस्तान पहुंचने पर आनंद शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस यात्रा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबधों में काफी उछाल आएगा और दोनों देशों के लिए यह जरूरी भी है। पाकिस्तान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस तरह की यात्राएं अक्सर होनी चाहिए। इनसे निश्चित रूप से व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।