'थार' के साथ जिंदगी जोखिम में डालने का वीडियो हुआ वायरल, आनंद महिंद्रा ने की 'अपील'

किसी उत्पाद को बनाने वाले के लिए यह हमेशा उत्साहजनक होता है कि उपभोक्ता उसके उत्पादों पर भरोसा करें, लेकिन सावधानी बरतना भी जरूरी है. आनंद महिंद्रा ने अपने नवीनतम ट्वीट में अपनी कंपनी महिंद्रा ग्रुप द्वारा निर्मित ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार के बारे में बताया है.

'थार' के साथ जिंदगी जोखिम में डालने का वीडियो हुआ वायरल, आनंद महिंद्रा ने की 'अपील'

आनंद महिंद्रा ने थार को लेकर जारी की अपील

नई दिल्ली :

किसी उत्पाद को बनाने वाले के लिए यह हमेशा उत्साहजनक होता है कि उपभोक्ता उसके उत्पादों पर भरोसा करें, लेकिन सावधानी बरतना भी जरूरी है. आनंद महिंद्रा ने अपने नवीनतम ट्वीट में अपनी कंपनी महिंद्रा ग्रुप द्वारा निर्मित ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार (SUV MAHINDRA THAR) के बारे में बताया है. शुक्रवार को महिंद्रा ने एक वीडियो साझा किया जिसमें दो एसयूवी को गोवा में एक नदी में चलाया जा रहा है.

ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए, महिंद्रा ने लिखा, "आज सुबह मेरे इनबॉक्स में यह पोस्ट मिला. मैं थार में उनके विश्वास की सराहना करता हूं लेकिन यह एक अविश्वसनीय रूप से खतरनाक युद्धाभ्यास जैसा दिखता है. मैं थार मालिकों से संयम बरतने की अपील करता हूं."

आनंद महिंद्रा के पोस्ट को लेकर ट्विटर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा, "बिल्कुल खतरनाक... लेकिन भारी 4x4 में संभव है... और चट्टान की तरह स्थिर हातों वाला ड्राइवर ... और निश्चित रूप से इसे मैच करने के लिए एक शांत दिमाग चाहिए."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आनंद महिंद्रा की इस बात से सहमत होते हुए एक यूजर ने कहा, ''इससे बचना चाहिए. सर, आपकी सलाह सही समय (मानसून) पर है.'