
बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है. अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. दूध के ये बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं. अमूल कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: दूसरे वीकेंड पर रणबीर -श्रद्धा की फिल्म ने किया कमाल, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाए इतने करोड़
पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने
दुल्हन की विदाई में ऐसे रोई सहेली कि खौल उठा रिश्तेदारों का खून, VIDEO देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
अमूल फुल क्रीम दूध की कीमत अब 66 रुपये हो गई है. वहीं आधा लीटर के लिए 33 रुपये चुकाने होंगे. अमूल ताजा का एक किलो का पैकेट 54 रुपये का होगा और आधा लीटर 27 रुपये में मिलेगा. भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये प्रति किलो मिलेगा.
अमूल दूध के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, "अमूल दूध 3 रुपये तक महंगा हो गया. पिछले 1 साल में '8 रुपये' दाम बढ़े हैं.
फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
अच्छे दिन?"
अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।
• फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
• फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
अच्छे दिन❓️