यह ख़बर 09 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अब 60 रुपये में मिलेगा अमेजन का फायर फोन

नई दिल्ली:

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने स्मार्टफोन 'फायर फोन' का दाम दो माह बाद ही 198 डॉलर से घटाकर 99 सेंट (करीब 60 रुपये) कर दिया है। कंपनी यह फोन दूरसंचान सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध के तहत ग्राहकों को बेचती है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, 32 जीबी संस्करण वाला यह फोन अब मात्र 99 सेंट में दो साल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें से एक साल के लिए प्रीमियम सदस्यता और अन्य क्लाउड सेवाओं पर वायरस सेवा उपलब्ध कराएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि ब्रिटेन और जर्मनी में भी उपभोक्ताओं को करीब करीब मुफ्त या एक यूरो में यह फोन मिल रहा है।