यह ख़बर 30 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आमेजन करेगी दो अरब डॉलर का निवेश, 6,000 करोड़ रुपये की बिक्री के करीब

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारतीय कारोबार पर बड़ा दांव लगाते हुए ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आमेजन ने बुधवार को कहा कि वह कारोबार के विस्तार के लिए दो अरब डॉलर (12,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले भारतीय प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक अरब डॉलर (6,000 करोड़ रुपये) की राशि जुटाने की घोषणा की थी।

फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा था कि उसने मौजूदा और नए निवेशकों से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है जो इस नए और तेजी से विस्तृत होते भारतीय ई-वाणिज्य क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा वित्त पोषण है।

भारतीय बाजार में पिछले साल कदम रखने वाली आमेजन ने कहा कि यह सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करते बाजारों में से एक है और इसकी बिक्री एक अरब डॉलर (6,000 करोड़ रुपये) की ओर अग्रसर है।

आमेजन ने एक बयान में कहा कि वह दो अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी ताकि अपनी तेज वृद्धि को समर्थन और ग्राहकों एवं विक्रेताओं को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिकी कंपनी आमेजन डॉट काम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस ने कहा 'पहले साल के कारोबार के बाद भारत में ग्राहकों और लघु एवं मंझोली कंपनियों से मिली प्रतिक्रिया हमारी उम्मीद से बेहतर है।'