खास बातें
- सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली अपनी सावधि जमाओं की ब्याज दरें 200 आधार अंक यानी 2 प्रतिशत तक बढ़ा दी।
New Delhi: सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली अपनी सावधि जमाओं की ब्याज दरें 200 आधार अंक यानी 2 प्रतिशत तक बढ़ा दी। इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसने विभिन्न घरेलू सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दर में चौथाई से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। नई दरें 18 फरवरी, 2011 से प्रभावी होंगी। बैंक 270 से 364 दिनों की एक करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं के लिए 7.75 प्रतिशत ब्याज देगा, जो मौजूदा दर से चौथाई प्रतिशत अधिक है। वहीं 5 से 10 साल की सावधि जमाओं पर चौथाई प्रतिशत कम ब्याज मिलेगा। एक से दो वर्ष की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर पौना प्रतिशत बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि दो से पांच साल की सावधि जमाओं पर 8.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो मौजूदा दर से चौथाई प्रतिशत अधिक है।