सभी जनधन बैंक खातों को 'आधार' से जोड़ा जाए : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सभी जनधन बैंक खातों को 'आधार' से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने बैंकों से इस प्रक्रिया में तेजी लाने और वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के प्रयास दोगुने करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने सभी बैंकरों को ई-मेल भेजकर जनधन योजना को अमल में लाने के लिए उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना की है और कहा है कि देश के कुल परिवारों में से 99.74 प्रतिशत योजना के दायरे में लाए गए हैं, जो कि लक्ष्य से अधिक है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि और भी कई योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाए।

प्रधानमंत्री ने ई-मेल में लिखा, प्रधानमंत्री जनधन योजना को सफल बनाने में आपने जो असाधारण कार्य किया है, उससे मुझे काफी प्रसन्नता हुई है। सभी परिवारों के बैंक खाते खोलने का काम इसके लिए तय समय सीमा 26 जनवरी, 2015 से पहले ही पूरा कर लिया गया।

उन्होंने मेल में लिखा, बहुत कम समय में 11.5 करोड़ नए खाते खोलकर हमने देश भर के 99.74 प्रतिशत परिवारों को इसमें शामिल कर लिया गया है। मैं इस असाधरण प्रयास के लिए आपको बधाई देता हूं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com